Smriti Irani, MP from Amethi Lok Sabha seat of Uttar Pradesh and Union Minister for Textiles and Women and Child Development, appeared in a different style on Friday in a program in Gujarat. Smriti Irani performed a sword dance with the children at the Swaminarayan Gurukul Murti Foundation Festival in Bhavnagar. On this occasion, the Union Minister also showed tricks with a sword in both hands.
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय कपड़ा एवं महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को गुजरात के एक कार्यक्रम में कुछ अलग अंदाज में दिखाई दीं. स्मृति ईरानी ने भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में बच्चों के साथ तलवार डांस किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दोनों हाथों में तलवार लेकर करतब भी दिखाए.
#SmritiIrani #Gujarat